Matlabi Duniya Shayari in Hindi | 99 Matlabi Duniya Status

Matlabi-log-shayari

Matlabi Duniya Shayari in Hindi: This Page contain Matlabi Duniya Shayari and status in Hindi for you. You can use these Matlabi Duniya Shayari images to put on your whatsapp status and Instagram. Some people are very selfish and this post is dedicated to those Matlabi log.

Matlabi Duniya Status in Hindi

जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।

Matlabi-Duniya-Status-in-Hindi

कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है,
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह
ये तो सिर्फ एक दिखावा है।
चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।

Matlabi-Duniya-Status-in-Hindi

उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से
मतलबी लोगों की पहचान हुई
एक साहूकार की नज़र से
जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे
पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।

Also Read Dil Tuta Shayari

हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे
पर वो मतलबी लोग
तो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे।

Matlabi-Duniya-Status-in-Hindi

साजिशे हजार करलो मगर
मुझे भुला ना पाओगे,
मतलबी कह कर छोड़ने वाले
एक दिन बड़ा पछताओगे ..!

Matlabi-Duniya-Status-in-Hindi

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की ,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।

Also read some of the best one line shayari

मतलबी है दुनिया फिर भी ये दिल मानता नहीं
अपनों की साजिशो को ये बिल्कुल भी पहचानता नहीं
सब मतलबी है यहां लगता है इतना वो जानता नहीं
अगर पता होता तो शायद वो किसी को अपना मानता नहीं।

मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस

बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर
की अब वो
प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर।

Matlabi-Duniya-shayari-in-Hindi

जिनकी दुआ किया करते थे हज़ारों में
आज वही बेचते है रिश्ते बाज़ारों में ।।।

दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी ये मुकाम आये
वो मतलबी दुआ करे मगर
उस दुआ में भी मेरा नाम आये।।।

Matlabi-Duniya-shayari-in-Hindi

मतलबी है वो हर रिश्ता जो बेवफाई करता है
जो सामने अच्छी अच्छी बातें ,
मगर पीठ पीछे बुराई करता है।

बदलती इस दुनिया के साथ हर रिश्ता बदल रहा है,
जहां अपनों की जीत पर कोई अपना जल रहा है ..!

Matlabi-Duniya-shayari-in-Hindi

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

मतलबी रिश्ते है सभी और मतलबी नाते है
यहां अपनों की आड़ में..
अपने ही धोखा दे जाते है।।।
जहां तक सोच भी ना पहुंच सके
वो काम कर जाते है
मतलबी रिश्ते..
भरी महफ़िल में यूँही बदनाम कर जाते है।

New attitude status for Instagram

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।

Matlabi-Duniya-shayari-in-Hindi

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

Matlabi Log Shayari 2021

कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका,
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है।

Matlabi-log-shayari

अक्सर लोग मतलब से याद करते है,
खैर यह भी ठीक है, कभी तो लोग मतलब से याद
कर लिया करते है।

इस दौर ए जमाने ने मौज और मतलब को दे दिया प्यार का नाम,
दफन हो कर रह गयी किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान।

तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,
मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं….!

Matlabi-log-shayari

मैं वाक़िफ़ हु मतलबी दुनिया की फितरत से,
बहोत चाहते लोग मुझे मगर ज़रूरत पड़ने पर।

Matlabi-log-shayari

करीब रहो तो इतना कि रिश्तो में प्यार रहे,
दुर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तो कि दरमिया इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरक़रार रहे,

मतलबी दुनिया से कुछ मतलब हम भी रखते है,
मशगुली चाहे जितनी हो, नज़र सब पर रखते है।

Matlabi-log-shayari

बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ।

जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।

Matlabi-log-shayari

सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है,
वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।

Matlabi-log-shayari

सिखा दिया है दुनिया ने ये अपनो पर भी शक करना,
वरना मेरी फ़ितरत में तो गौरो पर भी भरोसा करना था..!

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।

Matlabi-Duniya-shayari-in-Hindi

कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर,

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…!

कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है,
कोई-कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब अजमाया तो पाया,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है।।।

दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।

Matlabi-Duniya-shayari-in-Hindi

काश उससे चाहने का अरमान ना होता।
मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको।
या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।

मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ..!

Matlabi-Duniya-shayari-in-Hindi

बुरे वक्त में मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया।
पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई दोस्त न काम आया।।

Matlabi Relationship Status in Hindi

झूठी दुनिया के झूठी फसाने हैं,
लोग भी झूठे और झूठे जमाने हैं,
धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहाँ,
हर तड़फ भीड़ हैं लेकिन अफसोस,,, सब बेगाने हैं।।।

अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक।
अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।

Matlabi-Relationship-Status-in-Hindi

बेवफ़ा से दिल लगा लिया नादान थे हम।
गलती हमसे हुई कयोंकि इंसान थे हम।
आज जिनके नजरें मिलाने में तकलीफ होती हैं।
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।

दुश्मनों को सजा देने की एक तेहजीब हैं मेरी।
मैं हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देते हैं।

Matlabi-Relationship-Status-in-Hindi

शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों मे सिर्फ एक ही फर्क है,
शीशा गलती से टुट जाता हैं और रिश्ता गलतफहमी से,

कितनी दुर निकल आये हम इश्क़ निभाते निभाते।
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते।
लोग कहते हैं दर्द बहुत हैं तेरे आँखो में।
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कराते मुस्कराते।

कोन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाए तो हर कोई भुला देता है ।।।

भूला देगे तुम्हें जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा,

जो हम दुसरो को देंगे,
वहीं लौट कर आयेगा…
चाहे वो इज्जत, सम्मान हो,
या फिर धोखा…!

दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा।

जो तुमसे प्यार करेगा, वो तुम पर गुस्सा भी करेगा
मतलबी लोग….?
अक्सर चापलूसी किया करते है…!

दिल तो दिल है , मचल ही जाता है
हम मर्ज़े-इश्क से , नासाज़ बहुत हैं…!

New Matlabi Duniya Shayari in Hindi

अकसर वही लोग हम पर उँगलीया उठाते हैं।
जिनकी मुझसे बात करने की औकात न हैं।

Matlabi-Duniya-shayari-in-Hindi

ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब,
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे…!

उछलता था मैं तो बस तेरे ही सहारे,
सूने पड़े रहते है अब मेरे ये किनारे,
खिल जाती थी बूँद बूँद मेरे पानी की
कूदता था जब तू यहाँ मस्ती के मारे…!

तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस ‎कायनात‬ में,‬‬
मगर इस ‎पागल‬ की तो कायनात ही तुम हो…!

सच बता तू किस दुनियाँ में खो गया,
जो बीज यहाँ सन्नाटे के तू बो गया,
किन जिम्मेदारियों तले दब गया,
कौनसे कोने में तू जाकर सो गया…

कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया !!

भूला नही हूँ तुझे
जी तो अब भी मेरा ,
तेरे पास आने को करता है
पर सच ये भी है मन मेरा
तेरे किनारे बैठे मगरो से डरता है…!

This was our collection of Matlabi Duniya Shayari in Hindi, hope you loved his post. If you want to read more of these Matlabi Duniya Shayari then leave us a comment we will add more. also If you have some Matlabi Duniya Shayari in Hindi leave them in comment box we will love your comment.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =