Retirement Wishes in Hindi | विदाई समारोह शायरी

Retirement wishes in Hindi: This page contains Retirement wishes in Hindi and विदाई समारोह शायरी. you can use these shayari and wishes for your personal use. retirement is a stage of life when you choose to be jobless willingly. people sometimes get emotional on there retirement day.

Retirement wishes in Hindi

रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है,
जब आप काम से लौटते हैं और
अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।

Retirement-wishes-in-Hindi

“कई लोगों के लिए रिटायरमेंट, उनके निजी विकास का समय होता है, जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।”

Retirement-wishes-in-Hindi

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

Retirement-wishes-in-Hindi

मैं सिर्फ अपनी कंपनी से रिटायरमेंट नहीं हुआ हूं बल्कि मैं अपनी चिंताओं,
अलार्म घड़ी और प्रेस से भी रिटायरमेंट हुआ हूं .

Retirement-wishes-in-Hindi

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
हो रही आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।

Retirement-wishes-in-Hindi

”मिली- जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।”

Retirement-wishes-in-Hindi

रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है,
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।

Retirement-wishes-in-Hindi

ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है और आपको इसे अगले दिन नहीं करना पड़े।

Retirement-wishes-in-Hindi

अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करने से पहले, अपने जज्बे और जुनून के बारे में सोचें और उस काम को करें जो कि आप हमेशा से करना चाहते थे।

Retirement-wishes-in-Hindi

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।।

Retirement-wishes-in-Hindi

चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है||

Retirement-wishes-in-Hindi

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।

Retirement-wishes-in-Hindi

 

 

मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है। जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है।

Retirement-wishes-in-Hindi

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

Retirement-wishes-in-Hindi

विदाई समारोह शायरी

आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

विदाई-समारोह-शायरी

थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

विदाई-समारोह-शायरी

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है |
यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।

विदाई-समारोह-शायरी

रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है, बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।

विदाई-समारोह-शायरी

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||

विदाई-समारोह-शायरी

श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।

विदाई-समारोह-शायरी

 

 

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम।।

रिटायरमेंट वो वक्त है, जो भी आप करना चाहते हैं, इसे जब करना चाहते हैं, जहां करना चाहते हैं, और जैसे करना चाहते हैं, अपनी मर्जी से कर सकते हैं।

उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।।

Retirement Farewell wishes

पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर,
हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर ,
है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन,
हमारे सबके फेवरिट बॉस, लो चले हमें छोड़कर।

Retirement-Farewell-wishes

रिटायरमेंट बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इस समय में,
आप कोई भी चिंता किए बिना कुछ भी कर सकता हैं .

Retirement-Farewell-wishes

अक्सर जब भी आप सोचते हैं कि आप उस पड़ाव के आखिरी मुकाम पर हैं, तो आप किसी नए चीज की शुरुआत कर रहे होते हैं।

Retirement-Farewell-wishes

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।

Retirement-Farewell-wishes

विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की, हर कोई गुनगुनाएं तुम्हारा ही तराना।

Retirement-Farewell-wishes

जाने वाले को कहां रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं।

Retirement-Farewell-wishes

इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।

Retirement-Farewell-wishes

विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।

Retirement-Farewell-wishes

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम

Retirement-Farewell-wishes

”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”

Retirement-Farewell-wishes

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़

Retirement-Farewell-wishes

”विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना,
पर जहां भी जाना अपनी
छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना
कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।”

Retirement-Farewell-wishes

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा।।

आप जितना कठिन काम करते हैं, उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।

This was a collection of Retirement wishes in Hindi and विदाई समारोह शायरी hope you like it read more shayari on our website here.

error: