Subh Vichar in Hindi | 100+ सुबह विचार

Subh Vichar in Hindi: This post contains top Shubh Vichar in Hindi for everyone. most of the Shayari contains images with them.

Subh Vichar in Hindi

जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में
शामिल करते हैं, खुशियां सबसे पहले
उनके ही दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.

इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है
लेकिन किस्मत और नसीब नहीं”

गुस्से में कभी गलत मत बोलो क्योकि,
मूड तो ठीक हो ही जाता है पर…
बोली हुई बातें वापस नही होती।

किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा ही देती है।

हँसो रोओ जो भी करना है करो,
लेकिन जो सपना देखा है…
उसे हर हाल में तुम पूरा करो।

जीवन में ज्यादा रिश्ते बनाना ज़रूरी नही है,
पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है।

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो जुबान पर।

सफलता के शुभ विचार – (Shubh Vichar)

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

जीवन की असल चाल वही समझता है,
जो सफर की धूल को गुलाल समझता है।

गलती जीवन का एक पन्ना है,
लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है,
जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना।

संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता,
इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज कर,
अपने और अपनो के रिश्ते बनाए रखिए।

दिल के सच्चे लोग भले ही
जीवन में अकेले रह जाते हैं,
लेकिन ऐसे लोगों का साथ
भगवान एक दिन ज़रूर देते हैं।

कुछ रिश्ते ऊपर बनते हैं कुछ रिश्ते
लोग बनाते हैं,
वो लोग बहुत खास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं।

मनुष्य को अपनी ओर
खींचने वाला यदि दुनिया में कोई
असली चुम्बक है, तो
वह है आपका प्रेम…
और आपका व्यवहार…

रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नये सपनों के साथ,
हँसतें रहें अपनो के साथ!

जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती की ही नहीं हो,
उसने कभी कुछ नया करने की भी कोशिश नहीं की है।

लॉकडाउन से मिली सीख मुश्किल तरीके से
जिंदगी जीना आसान है,
लेकिन आसान तरीके से जिंदगी जीना बहुत मुश्किल

New Shubh Vichar in hindi

हर किसी की क्षमता और कमजोरिया
अलग अलग होती है ! इसलिए ना किसी से
अपनी तुलना करें और ना किसी के जैसा
बनने की कोशिश करें…

गलत तरीकों से सफल होने से कई गुना बेहतर है,
सही तरीके अपनाकर असफ़ल हो जाना।

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही
हमारी जिदंगी की सफ़लता का बड़ा हिस्सा होता है।

आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,
इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं।

आपकी जिन्दगी का हर एक
दिन अच्छा हो ये कोई जरूरी नहीं है,
लेकिन हर दिन हमेशा
से बेहतर हो ये जरूरी है।

हमेशा दूसरों की सफ़लता पर
ध्यान देने से बेहतर है,
अपनी सफ़लता पर ध्यान
देकर उनसे भी बेहतर बन जाना।

आपको बोलना ही है तो सबके सामने बोलो
क्योंकि पीठ पीछे तो सब बोलते ही है।

जब लोग आपका विरोध करने लगे
तो समझ जाओ की अपने रास्ता सही चुना है।

तुम कभी लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते,
इसलिए अपनी जिन्दगी को मज्जे से जीयो।

यदि आप सफ़लता हासिल करना
चाहते हैं तो बहाना बनाना छोड़ दो।

यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं
तो आप अपने जीवन में कभी सफ़लता हासिल नहीं कर सकते।

आप सही है ये कोई ध्यान नहीं रखते
लेकिन आप कब गलत थे ये सभी याद रखते हैं।

आप अपनी असफलता और सफ़लता पर ध्यान मत दें,
अपना लक्ष्य निर्धारित और उसे पूरा करने में लग जाएं।

आप हमेशा खुद से प्रशन करिये कि मैं ऐसा क्यों हूं?
सफ़लता आपके कदम चूमेगी।

जो लोग सफ़ल होते हैं वो भी सपने जरूर देखते हैं
लेकिन सोते वक्त नहीं मेहनत करते वक्त।

यदि आपने अपने जीवन में अपनी गलतियों से कुछ सिखा है
तो आप सबसे सफ़ल व्यक्ति है।

आपके बीते हुए कल को आप नहीं बदल सकते
लेकिन आपके आने वाले कल को आप और बेहतर बना सकते हैं।

किसी भी व्यक्ति की इच्छाशक्ति और
उसका दृढ़संकल्प उसको एक गरीब से राजा बना सकती है।

मुसीबत सब पर आती है, इससे कोई
तो बिखर जाता है और कोई निखर जाता है।

Inspirational Shubh Vichar in Hindi

यदि आप किसी को पाने की हिम्मत रखते हैं
तो वह किसी भी हालत में पा सकते हो।

एक इन्सान का व्यक्तित्व तभी उभर कर आता
जब वह अपनों से ठोकर खाकर आता है।

जो व्यक्ति अपनी सोच बदल सकता है
वो दुनिया बदलने की ताकत रखता है।

चलो मान लेते हैं कि पूरी दुनिया एक धोखा है
लेकिन तुम्हे सही बनने से किसने रोका है।

यदि आपकी किसी भूल के कारण आपका कल का दिन बुरा बीता
तो उसे आज याद कर अपना समय व्यर्थ मत करें।

जब आपको लगे कि सब आपके खिलाफ जा रहा है
तो ये याद रखे कि हवाई जहाज हमेशा
हवा के विरुद्ध जाता है हवा के साथ नहीं।

किसी का इंतजार मत करो आप जितना सोचते हैं
उससे ज्यादा आपकी जिन्दगी निकल रही है।

जिस नजर से आप दुनिया को देखोगे,
आपको दुनिया वैसी ही नजर आएगी।

यदि व्यक्ति के मन में चलने की चाह हो
तो उसे रास्ता अंधेरे में भी दिख जाता है।

हम जिस चीज की कल्पना कर सकते हैं
तो उसे पा भी सकते हैं।

हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए निरतंर
अपने लक्ष्य को बड़ा करना होगा।

जिन लोगों में अकेले चलने का हौसला होता है,
उसके पीछे एक दिन पूरा काफिला होता है।

सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं,
सपने तो वो है जो हमें नींद नहीं आने देते।

जिन्दगी हमें हमेशा नया पाठ पढ़ाती है
लेकिन हमें समझाने के लिए नहीं बल्कि हमारी सोच बदलने के लिए।

यदि समय किसी का इंतजार नहीं करता तो
आप क्यों सही समय का इंतजार कर रहे हैं,
जो समय आज है वही बेहतर समय है।

सिर्फ एक पैसा भी दो व्यक्तियों के बीच
अंतर पैदा कर सकता है।

यदि हमें अपने जीवन में हमेशा सफ़लता मिलती रहेगी
तो कभी हमें जीवन का असल अर्थ पता ही नहीं लगेगा।

जब परिस्तिथियां बदल जाये तो
रणनीति बदल देने में भी कोई बुराई नहीं है।

आपका जीवन गुणवान है,
इसका आपके विचारों से पता चल जाता है।

आज के समय में आप अपना सर्वश्रेष्ठ करें
और वर्त्तमान का आनंद लें उसी में खुश रहें।

काम करने में कोई अपमान नहीं है,
अपमान तो खाली बैठने में है।

New Shubh Vichar in Hindi

  • जिसे इंसान से प्रेम है और इंसानियत की समझ है,
    उसे अपने आप में ही संतुष्टि मिल जाती है।
  • इतने मधुर न हों कि लोग आपको निगल लें,
    इतने कटु भी नहीं कि वे आपको उगल दे
  • आप किसी चीज का सपना देख सकते हैं
    तो आप उसे पा भी सकते है
  • जीवन का आनंद लेना और अपने मनभावन
    कर्म करना ही सफलता है।
  • किसी काम की शुरुआत असल में
    उसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  • दृढ़ता से खड़े रहने से पहले तय कर लें कि
    आपके पांव सही जगह पर हैं।
  • मित्रता की गहराई इस बात से नहीं है कि
    आप अपने मित्र को कितने वक्त से जानते हैं
  • वहां मत जाइए जहां रास्ता ले जाए, बल्कि वहां जाइए
    जहां कोई रास्ता नहीं है और अपने निशान छोड़ जाइए।
  • जितना कठिन संघर्ष होगा,
    जीत उनती ही शानदार होगी।
  • एक सफल व्यक्ति वही है जो अपने पर
    फेंकी गई ईटों से मजबूत नींव बना सके।

This was a short collection of Shubh Vichar in Hindi. For more such Subh Vichar read this.

error: