Mother death anniversary quotes in hindi: This post contains 50+ Mother death anniversary quotes in hindi. Everyone misses there mother when she is not around and when it’s her death anniversary specially Mother 1st death anniversary then it hurts a lot.
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।

Mother death anniversary quotes
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।।

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।।

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।।

जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना…!
Ye hizrate hai jamin o jama se aage ki
jo ja chuka hai use laut kar nhi aana…!

जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है. Read more death quotes in hindi

New mother death anniversary quotes in hindi
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।।
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।।
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।।
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।।

नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदा,
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है।।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।।
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
Sad mother death aniverysary shayari
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं,
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।
ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।
sad missing mother death anniversary quotes in Hindi
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
Mother Shayari in Hindi
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
हजारो गम हो फिर भी मै ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हस्ती है मेरी माँ मै हर गम भूल जाता हूँ
करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी,
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी…,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी
बंद किस्मत के लिये कोई चाभी नही होती
सुखी के उम्मीदों की कोई डाली नही होती
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नही होती
जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम
कलम अदब से बोल उठी.. ‘हो गए चारों धाम

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।
Missing mother after death status in Hindi
मैं रोता हूँ तो कभी ?️ रोने नही देती…
मैं रोता हूँ तो कभी ?️ रोने नही देती…
भूखे ? पेट कभी सोने नही देती…
एक माँ ??? ही तो है जो फिक्र जताती है…
बिना बात की वो मुझे चाहती है !!!
? आई लव यू माँ ?
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है…
ओ मेरी प्यारी माँ तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है!!!
ज़िन्दगी की पहली टीचर ??? माँ…
ज़िन्दगी की पहली फ़्रेंड्स ??? माँ…
ज़िन्दगी भी ??? माँ…
क्योंकि ज़िन्दगी देने वाली भी ??? माँ !!!
ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमान कहते है…
की ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमान कहते है…
और इस जहां में जिसका कोई अंत ना हो उसे माँ कहते हैं.
मुफ्त में सिर्फ मा बाप का प्यार मिलता है…
इसके बाद दुनिया के हर रिश्ते के लिए कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको
गिरा के आँशु अपनी हसाया हमको
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को
खुदा ने मा बाप बनाया जिनको .
फना कर दूं अपनी सारी ज़िन्दगी अपनी माँ की कदमो में दोस्तो…
क्योकि ये वो मोहब्बत है जहाँ बेवफाई नही मिलती।
Missing mother after death quotes
- कभी बहन, कभी दोस्त, तो कभी पिता का फर्ज निभाती है,
वो मेरी मां है, जो तारों के बीच चांद की तरह जगमगाती है।
- मां की हंसी मेरे जीवन को महकाती है,
उसके होने से ये जिंदगी चहचहाती है
हो दूर चाहे जितना भी वो अपने बच्चे से,
मां की हर दुआ हर बार रंग लाती है।
- मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, हर चौखट पर ढूंढा उस खुदा को,
जब थक कर घर लौटा, तो खुदा मेरे घर की चौखट पर खड़ा था.
- रोशन है घर की दहलीज मां से,
सीखी है मैंने हर तमीज मां से,
मां के होने से दुनिया की तमाम खुशियां हैं,
इस जहां में कुछ नहीं है अजीज मां से।
- मां, तेरे होने से मैं पूरा,
तू साथ न रहे, तो मैं अधूरा,
तू है तो जीवन है मधुर संगीत,
तू न हो तो जिंदगी का हर गीत बेसुरा
- मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा है,
हर वक्त मिलता साथ तुम्हारा है,
मुझे अब डर किसी बात का नहीं,
जब सिर पर रखा हाथ तुम्हारा है।
- मुझे छांव में रख कर, खुद धूप में जलती थी,
मेरी मां मुझे चप्पल पहना कर, खुद नंगे पैर चलती थी।
- जब काम न आई किसी वैद, हकीम की दवा,
तब मेरे जख्मों को जिसने भरा वो थी मां की दुआ।
- मां वो है जिसके कदमों में जन्नत बसती है,
मेरी मां हंसे तो मेरी सारी दुनिया हंसती है,
मैं तो काफिर हूं, क्या ईश्वर क्या अल्लाह,
मेरी मां के पैरों में ही खुदाई बसती है.
- मेरी मांगी हर दुआ कबूल होती है,
मेरे मंदिर में बस मेरी मां रहती है।
Miss you mom status in hindi after death
- मदर्स डे पर शायरी लिखने बैठा तो क्या लिखता,
कलम ने भी कह दिया, यह एहसास नहीं लिखा जा सकता।
- सुकून नहीं मिला सारे जहान में इतना,
मिलता है मां की गोद में जितना।
- याद आती है तो पास बुलाती हो मुझे,
थक जाती हूं तो आंचल में सुलाती हो मुझे,
कभी जो नींद न आए मुझे तो,
माथे को थपथपा कर लोरी सुनाती हो मुझे।
- आज भी दर्द होने पर पहला नाम मां का निकलता है,
मेरी मां का प्यार हर हकीम की दवा से बढ़कर है।
- मां, तुम परिवार को जोड़ने वाली डोरी हो,
मां, तुम उनींदी रातों में नींद भरी लोरी हो,
मां, तुम दीप हो, आस्था हो, विश्वास हो,
मां, तुम भर पेट खाने के बाद खीर की कटोरी हो।
- जब मां के लिए कुछ लिखने बैठा,
तो एहसास हुआ कि मां ने खुद मुझे लिखा है।
- कुछ इस कदर वाकिफ है मेरे हर अंदाज से मां,
मेरे अंदाज-ए-हसीं में मेरी तकलीफ पहचान लेती है।
- पैसों से कहां खुशियां बहाल होती हैं,
खुशकिस्मत हैं वों, जिनके घर मां होती है।
- यूं तो भागादौड़ी में भूल चुका हूं सबको,
अब इत्तेफ़ाक़न ही किसी की याद आती है,
पर जब कभी भी ये दिल टूट जाता है,|
मां तू बहुत याद आती है।
- है कबूल हर फरमान तेरा, तू चाहे जो कह दे,
बस ए खुदा, इन हाथों की लकीरों पर मां लिख दे।
This was a short collection of Mother death anniversary quotes in Hindi and miss you mam quotes in Hindi after death which you can dedicate to your mother on her anniversary. Hope you found this helpful and may your pain get healed soon. If you looking for Mother death anniversary quotes in English then visit here.